खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर के थाना भार्गव कैंप में अवैध शराब का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने जमीन के नीचे शराब की छोटी बोतलें छिपा रखीं थीं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मौके की वीडियो भी वायरल है। एफआईआर 16 जनवरी को दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी अवतार सिंह के चपली चौक स्थित घर में रेड की, जिसके बाद पुलिस को ये शराब बरामद हुई।