गुड मॉर्निंग जी।
आज है सूफी गायक सतिंदर सरताज का जन्मदिन
पंजाब में आने वाले 3 घंटे हैं काफी भारी
जालंधर समेत पंजाब में आने वाले 3 घंटे काफी ज्यादा भारी हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने भी लोगों के फोन पर अलर्ट मैसेज भेजा है। पूरा पढ़ें
हाईकोर्ट बॉलीवुड एक्टर को मिली बड़ी राहत
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पूरा पढ़ें
7 साल बाद चीन दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी 7 साल बाद चीन के दौरे पर हैं। पूरा पढ़ें
पंजाब में सोमवार को छुट्टी का ऐलान
पंजाब में एक बार फिर से छुट्टी का ऐलान हुआ है। इस दौरान पंजाब में 1 सितंबर सोमवार को छुट्टी रहेगी। पूरा पढ़ें
भाजपा विधायक का भीषण एक्सीडेंट
राजस्थान के उदयपुर में राजसमंद से बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क हादसे का शिकार हो गईं। यह हादसा अंबेरी के पास हुआ। पूरा पढ़ें
इस दिन से शुरू होगा श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला
जालंधर में श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला इस बार 6 सितंबर को मनाया जा रहा है। मेले को लेकर जोरो शोरो से तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूरा पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड, 7 की मौ'त
जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में भूस्खलन की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। पूरा पढ़ें
पंजाब में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही
पंजाब में आज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में यह अलर्ट जारी किया गया है। पूरा पढ़ें
जालंधर में विवाद पर 2 गुटों में चली गोलियां
पंजाब में बारिश के कारण कई गांव बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं। वहीं जालंधर के शाहकोट लोहियां में गांव वासियों ने कुछ व्यक्तियों की तरफ से बांध टूटने पर प्रशासन को बांध के कार्य में रोकने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है। पूरा पढ़ें
कुदरत का कहर! शिमला और मंडी में बादल फटा
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और बारिश के कारण अब तक 317 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 40 लोग लापता है और 374 लोग घायल हुए है। पूरा पढ़ें
आज का पंचांग
31 अगस्त 2025 को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय और काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन कारोबार में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी आय-व्यय को ध्यान में रखकर व्यय करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी आय बढ़ने से खुशी होगी। आपका डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है। आप किसी से काम को लेकर कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आपके बॉस से आपकी कहासुनी हो सकती है। आपके सहयोगी आपके किसी काम को लेकर मदद करेंगे, जिससे वह काम आसानी से पूरा हो जाएगा। आप अपने घर के लिए किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी कर सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज आप अच्छे खान-पान का आनंद लेंगे और सरकारी मामलों में कोई काम था, तो उसे पूरा होने में थोड़ा देरी होगी। आप यदि किसी संपत्ति के खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह डील फाइनल हो सकती है। आपको अपने पर्सनल कामों को लेकर किसी अजनबी से कोई सोच विचार नहीं करना है। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सेहत पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं। आप अपने मन में किसी काम को लेकर नकारात्मक विचारों को ना लाएं। नौकरी में बदलाव के योग बनते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। आप संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाने की तैयारी कर सकते हैं। आप जीवनसाथी को कहीं घूमाने-फिराने लेकर जाएंगे।
सिंह (Leo)
आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। कानूनी मामले में आपको जीत मिलने से खुशी देगा। आप यदि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, तो आपको किसी बड़ी डील के मिलने से आपकी आय भी बढ़ेगी और आप अपने खर्चों को आसानी से कर पाएंगे। आपके मन में कुछ नया करने के लिए उथल-पुथल लगी रहेगी। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले।
कन्या (Virgo)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ कठिनाइयां लेकर आएगा। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपके पिताजी यदि आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसमें ढील बिल्कुल ना दें। आपको अपने पारिवारिक मामलों को लेकर भी समझदारी दिखानी होगी। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। जो लोग घर से दूर काम कर रहे हैं, उन्हें लापरवाही करने से बचना होगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर निराशा हाथ लगेगी। आपका मन भी परेशान रहेगा। यदि आपने बिना सोचे समझे किसी योजना में धन लगाया, तो उसके डूबने की संभावना है। आपको कार्यक्षेत्र में कामों में परिवर्तन करना होगा। आपको अपनी संतान की सेहत को लेकर थोड़ा एतियात बरतनी होगी। आपने यदि किसी अजनबी पर भरोसा किया, तो वह आपको धोखा दे सकता है। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके मन में खुशियां भरपूर रहेंगी। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं दूर होंगी। आपका कुछ नया बदलाव अपने व्यवसाय में कर सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज आपके मन में किसी बात को लेकर टेंशन बनी रहेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने कामों को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, जिससे उनमें कोई गड़बड़ी हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सुख-साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आप अपने कामों को लेकर किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। कोई कानूनी मामला आपको थोड़ी टेंशन देगा, जिसके लिए आपको किसी अच्छे वकील से बातचीत करनी होगी। आप अपने घर में जरूरत की चीजों की खरीदारी पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे। किसी अतिथि के आगमन होने से माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज के दिन आप कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपका आत्मविश्वास भी कमजोर रहेगा। आपके मन में किसी काम को लेकर संशय हो, तो आप उस काम में बिल्कुल आगे ना बढ़ें। माताजी की सेहत में गिरावट आने से आपको सावधानी बरतनी होगी और खर्चों में वृद्धि होगी। आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लाएंगे। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होने से खुशी होगी। संतान को पढ़ाई-लिखाई को लेकर आप कहीं बाहर भेज सकते हैं।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आप किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध न करें। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप माहौल को शांत करने की कोशिश करें। आप अपने बिजनेस में किसी काम को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। राजनीति की ओर कार्यरत लोगों की छवि ओर निखरेगी, उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है।