जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में भूस्खलन की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके पांच बच्चे शामिल हैं। मलबे में कई और लोग दबे हो सकते हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुच गईं और राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है।
बता दें कि भारी बारिश के कारण इलाके में हालात और भी चुनौतीपूर्ण हो गए हैं, जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भी बड़ी तबाही हुई है। बादल फटने से आई बाढ़ में कई घर दब गए। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी जारी
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। बादल फटने से कई छोटे पुल और सड़कें भी तबाह हो गई हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी जारी की थी।