राजस्थान के उदयपुर में राजसमंद से बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क हादसे का शिकार हो गईं। यह हादसा अंबेरी के पास हुआ। इस दौरान हादसे में बीजेपी विधायक दीप्ती माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी को गंभीर चोट आई
यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ , जब विधायक दीप्ति राजसमंद से उदयपुर आ रही थी। इसी दौरान अंबेरी के पास उनकी कार की टक्कर दूसरी कार से हो गई। इस दुर्घटना में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी को पसली में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा उनके हाथ और पैर में भी चोट लगी है। हादसे के समय उनके साथ कार में निजी सहायक और ड्राइवर भी मौजूद थे। हादसे में दोनों के सिर पर चोट आई।
जांच में जुटी पुलिस
वही इस हादसे के बाद विधायक की गाड़ी को टक्कर मरने वाला मौके से कार लेकर फरार हो गया। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना से संबंधित जानकारी जुटाई।