पंजाब में आज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में यह अलर्ट जारी किया गया है और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही गुरदासपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कल पंजाब के कुछ जिलों में बारिश हुई, जबकि कई जिलों में बादल छाए रहे। वहीं, पठानकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर में हालात बेकाबू होने के बाद अब पटियाला में भी बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है।
रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा
पंजाब में रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अमृतसर में यह पानी अब अजनाला कस्बे के पास पहुच गया है। जिसके बाद बचाव अभियान तेज़ कर दिया गया है। पंजाबी गायक सतिंदर सरताज ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अमृतसर के डीसी को राशन भेजा है। वही घग्गर नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।
अब तक 23 लोगों की हुई मौत
बरनाला में भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी तरह, कुछ दिन पहले माधोपुर हेड वर्क्स का एक चार्जमैन पानी में बह गया था। जानकारी के अनुसार, अब तक पठानकोट में आठ, जबकि होशियारपुर में 7 मौतें हुई हैं। इसी तरह, बरनाला में तीन, गुरदासपुर में दो और रोपड़ में तीन लोगों की जान गई है। सूत्रों के अनुसार, मृतकों की संख्या लगभग 40 है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार, डेरा बाबा नानक के रहीमाबाद गाव में दो युवक पानी में बह गए, जिनमें से स्थानीय लोगों ने एक युवक को बचा लिया, जबकि दूसरा युवक विनय कुमार लापता है।
पंजाब में 1 सितंबर तक बारिश के आसार
पंजाब में 1 सितंबर तक मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ ये यलो अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सोमवार को पठानकोट, होशियारपुर और नवांशहर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।