अमृतसर के पुलिस स्टेशन डी डिवीजन से एक ऐसा मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता पूजा अरोड़ा ने अपनी सास और उसके भाई-भाभी के खिलाफ धारा 354 के तहत 113 एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने इन तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तो शिकायतकर्ता की तरफ से गिरफ्तारी का वीडियो बनाया गया। पीड़िता का कहना है कि SHO ने रिश्वत लेकर दोषियों को छोड़ दिया।
पुलिस ने देर रात तीनों आरोपियों को बिना जमानत के रिहा कर दिया, जिसके बाद शिकायतकर्ता पूजा अरोड़ा ने पुलिस से शिकायत भी की।
मारपीट के लगाए आरोप
वहीं थाने के बाहर हंगामा करते हुए शिकायतकर्ता पूजा अरोड़ा ने बताया कि उसकी सास और परिवार वाले उसके साथ झगड़ा करता है ।वह अपने पति से और 9 महीने के छोटे बच्चे से अलग रहे रही है। उसने कहा जब वह अपने बच्चे से मिलने के लिए सास के घर गई तो उसके साथ मारपीट की गई।
जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी और अदालत का दरवाजा खटखटाया, पुलिस ने सास और परिवार वालों के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
आरेपियों बिना जमानत के भेजा
पूजा अरोड़ा ने आगे बोलते हुए कहा कि उनकी सास ससूर और नानान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसका उनके पास एक वीडियो भी है। लेकिन आज देर रात पुलिस अधिकारियों ने एक पत्रकार के नाम पर रिश्वत ले ली। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को बिना जमानत के घर भेज दिया गया, जिसके बाद अब वह मीडिया के माध्यम से पुलिस कमिश्नर से न्याय की मांग कर रही हैं।