ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : अमृतसर के एक पटवारी व उसके दोस्त पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि 2012 के बाद से ही पटवारी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा कर लिया था। वह पिछले कई समय से गांव के गुरुद्वारे में रहने को मजबूर हैं। इस संबंधी वह अमृतसर के डीसी, विधायक व एमपी से भी बात कर चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जानकारी देते हुए अन्मोलक सिंह ने बताया कि गांव जसरासर तहसील अजनाला में उनके दादा करतार सिंह की 50 कनाल जमीन है। जिसकी आज के समय में 2 करोड़ के करीब कीमत है। 2003 में उनकी मौत के बाद अमृतसर के एक पटवारी ने जमीन पर कब्जा कर लिया। जिसके बाद जमीन को अपने दोस्त के नाम पर रजिस्टर कर दिया।
इस बारे में उन्होंने 2012 में मौजूद डीसी को शिकायत दी थी। इसके बाद एसडीएम ने एक रिपोर्ट तैयार की। जिसके हिसाब से जमीन के वारिस वह है। इसके बाद भी अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।
पटवारी पर पर्चा दर्ज किया जाए
इसलिए वह प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि उन्हें इंसाफ दिया जाए और उनकी जमीन उनको वापस दिलवाई जाए। इसके साथ ही पटवारी व उसके दोस्त पर 420 का पर्चा दर्ज किया जाए।