पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में सीमा पार से तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। गांव भैणी राजपूतां तीन किलोग्राम हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। वहीं आगे की जांच जारी है।
बीते दिनों जिला देहाती पुलिस ने 10 नशा तस्करों की 6.92 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को फ्रीज की थी। जिनमें से कुछ तस्कर जेलों में थे और कुछ तस्कर बाहर, पुलिस ने इनकी प्रॉपर्टी, जमीन, गाड़ियां, ट्रैक्टर और अन्य बेनामी प्रॉपर्टी की जांच पड़ताल कर उन्हें कुर्क कर दिया।
इन तस्करों की प्रॉपर्टी कर दी गई है फ्रीज
इनमें तस्कर राजा सिंह निवासी घरिंडा, रजिंदर कुमार उर्फ खुड्डी निवासी धनोआ कलां थाना घरिंडा, गुरविंदर सिंह निवासी सैरों थाना सरहाली तरनतारन, गुरविंदर सिंह निवासी सैरों थाना सरहाली तरनतारन, मलकित सिंह उर्फ काला निवासी राजा सांसी थाना घरिंडा, इंद्रजीत सिंह उर्फ मल्ली निवासी अटारी बाजार थाना घरिंडा, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्कर निवासी मंझ थाना लोपोके, हीरा सिंह उर्फ निवासी दलेके थाना लोपोके, सुखदेव सिंह निवासी वणी एके थाना लोपोके, सुखजिंदर सिंह उर्फ जिंदर निवासी चविंडा कलां थाना लोपोके आदि नाम शामिल हैं।