अमृतसर में फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास की सभी इमारतों को खाली कराया। ये घटना अमृतसर के कटरा शेर सिंह की बताई जा रही है। फर्नीचर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
बार-बार भड़क रही आग
किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अंदर गद्दे और प्लाई का काम होने की वजह से बार-बार आग भड़क रही है, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। लेकिन सारा सामान जल गया है।