ख़बरिस्तान, नेटवर्क, जालंधर : मॉडल टाउन पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। थाना-6 की पुलिस ने मंहगी गाड़ियां चुराने वाले इंटरनेशनल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य चुराई गई गाड़ी को पूरी तरह से नष्ट कर कबाड़ में बेच देते थे, जिससे चुराई गई गाड़ी का कोई सबूत ही हाथ नहीं लगता था। जानकारी देते हुए एडीसीपी आदित्य ने बताया कि पुलिस कमिश्रनर के आदेशों पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं और हर तरफ गहराई से जांच की जा रही है।
थाना-6 के एसएचओ अजायब सिंह और एएसआई सतपाल सिंह ने सूचना के आधार पर चोर गिरोह के सन्नी प्रीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र दलजीत सिंह निवासी गांव बंदेशा भैणी, बाबा बकाला को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी ने कहा कि उक्त आरोपी से 6 गाड़ियां चोरी की बरामद हुई हैं। जिसमे से एक मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू डी और 4 अन्य कारें शामिल हैं। बता दें कि कुल 6 कारें इस समय पुलिस की कस्टडी में रखी गई हैं।
एडीसीपी ने कहा चोर सन्नीप्रीत सिंह के चोरी करने का अंदाज अलग ही था। चोर गिरोह चोरी की गई कार में ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था। जिसके बाद गाड़ी को पूरी तरह से कबाड़ बना देता था, जिससे सबूत ही नहीं मिल पाते थे। लेकिन अब आरोपी पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।