जालंधर। लोगों को ठगने का कोई न कोई बहाना ठग ढूंढ ही लेते हैं। इनके झांसे में लोग भी आराम से आ जाते हैं। कम पैसे लगाकर अधिक कमाने का कह कर पैसे ऐंठ लेते हैं। जिसके बाद लोग हाथ मलते रह जाते हैं और ये ठग मोटी कमाई करके चले जाते हैं। बस्ती बावा खेल की पुलिस ने एक बड़े ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो 10 रुपए लगाकर 100 रुपए कमाने का झांसा दे रहे थे। ये ठग कोई और नहीं बल्कि सट्टेबाज हैं। पुलिस ने 14 सट्टेबाजों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
SHO राजेश कुमार ने कहा कि उन्हें
एस.एच.ओ. राजेश ठाकुर ने बताया कि कुछ समय से उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि सट्टेबाज लोगों को लूट रहे हैं। जब इस बात की तफ्तीश की गई और सूचना मिली तो तुरंत एएसआई बलजिंदर सिंह को शहीद बाबू लाभ सिंह नगर भेजा। मुलाजिमों ने दुकान पर रेड की और सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद जमानत दे दी गई है। लेकिन इन सभी पर धोखाधड़ी केतहत मामला दर्ज किया गया है।