जालंधर के थाना मकसूदां के अधीन आते नूरपुर अड्डे पर शुक्रवार रात 8.30 बजे के करीब काम से वापिस लौट रहे व्यक्ति पर 6 युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसे बाद में पठानकोट चौक के पास निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हमला रंजिशन बताया जा रहा है। लेकिन फैक्टरी के मालिक प्रशांत गंभीर ने बताया कि जिस व्यक्ति पर युवकों ने हमला किया।
उसका नाम मोहित चौहान निवासी नूरपुर है। शाम को सैलरी लेकर वापिस घर जा रहे मोहित को 3 मोटरसाइकल पर आए 6 युवकों ने घेर लिया। जैसे ही मोहित को रोका तो उसे घायल करके मौके से फरार हो गए। 6 युवक लूट की नीयत से मौके पर आए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना मकसूदां की पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ सिकंदर सिंह ने जांच की और सीसीटीवी भी देखे।
प्रशांत गंभीर ने बताया कि सारी घटना वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पहले भी कई वारदातें उक्त जगह पर हुई हैं। उसके बावजूद भी पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही है। पुलिस को पेट्रोलिंग करनी चाहिए। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों को साथ लेकर कई बार पुलिस को चोर भी पकडवाए हैं। लेकिन पुलिस ने उन चोरों पर भी कोई कारवाई नहीं की। जब भी मजदूरों को सैलरी मिलती है तो लूटेरे उन्हें लूट की नीयत से घूमते रहते हैं। सोमवार को वह इस संबंधी डीजीपी को लिखित में शिकायत देगें ताकि ऐसी घटनाओं पर नकेल डाली जा सके।