ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार ने जैन महापर्व संबतसरी के चलते पूरे राज्य में आरक्षित छुट्टी का ऐलान कर दिया है। वहीं जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने धारा 144 का इस्तेमाल करते हुए इस पर्व के संबंध में जिले में मांस- अंडे की दुकानें व स्टाल और बूचड़खाने बंद रखने के आदेश दिए हैं।
CIA स्टाफ ने 6 किलो हेरोईन समेत 5 को पकड़ा
सीआईए स्टाफ व थाना सुभानपुर की पुलिस ने जालंधर-अमृतसर हाईवे पर ज्वाइंट ऑपरेशन में 6 किलो हेरोइन व 7 लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूर्व मंत्री गरचा के घर हुई बड़ी वारदात
पूर्व मंत्री जगदीश गरचा उसकी पत्नी व परिवार के अन्य मेबंर को नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया गया और बाद में घर में चारी की गई। चोरी में लाखों रुपए व सोना लेकर चोर फरार हो गया। बता दें कि गरचा और उसके परिवार को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घर काम करने वाले नेपाली नौकर पर वारदात का शक है।
पानी से फंसी बच्चों से भरी स्कूल बस ट्रैक्टर की मदद से निकला बाहर
पंजाब के अलग-अलग जिलों में रविवार से शुरू बारिश का सिलसिला आज भी जारी है, जिसके कारण सड़कों पर काफ़ी पानी भर गया है। इस दौरान टांडा धूता रोड और गांव ख्याला बुलंदा रोड पर चोअ उफान पर आने के कारण रास्ता बंद हो गया। वहीं पानी के बहाव के कारण कार पानी में चली गई।