पंजाब सरकार ने बादल परिवार की DTC और ORBIT समेत 8 कंपनियों के 39 परमिट रद्द कर दिए हैं। यह कार्रवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बाद की गई है।
इन कंपनियों की बसों के परमिट रद्द
इनमें डबवाली ट्रांसपोर्ट के 13, ओरबिट के 12, जुझार बस सर्विस के 7 और न्यू दीप बस कंपनी के 3 परमिट रद्द कर दिए हैं। बठिंडा के RTA सेक्रेटरी ने फिरोजपुर, पटियाला और जालंधर के सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें कहा गया है कि जो परमिट रद्द किए गए हैं, उन्हें अपने टाइम टेबल में न लाएं। जिन टाइम टेबल में ये बसें हैं उन्हें हटा दिया जाए।
बसों को तुरंत बस स्टैंड पर रोकने के आदेश
इसके साथ ही फरीदकोट के PRTC के GM ने बठिंडा, बरनाला और बुढलाढा को चिट्ठी लिखी है और इन परमिटों पर चलने वालीं बसों को तुरंत बस स्टैंड पर रोका जाए। बस कंपनियों के मालिकों को जल्द से जल्द रद्द किए गए परमिटों को ऑफिस में जमा करवाने के लिए कहा है।