जालंधर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पंजाब प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी ने आम आदमी पार्टी और पुलिस की तरफ से दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत की। जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि दलितों को न तो इंसाफ मिल रहा है और न ही बराबर का हक।
एक नवंबर को होने वाली बहस में दलितों की कुर्सी नहीं लगाई गई। क्योंकि आप सरकार बराबर का हक नही दे रही है। अगर उन्हें बराबर का हक न दिया गया तो जालंधर में बढ़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा और बोरियां बिछा कर आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जाएगी। क्योंकि आप सरकार दलित विरोधी है। इसलिए दलितों पर अत्याचार और झूठे पर्चे करवा रही है।
गढ़ी ने कहा 18 महीने पहले पंजाब में दिल्ली से आकर आप पार्टी ने जो डमरु बजाया कि 3 करोड़ पंजाबी केजरीवाल करने लगे और झाड़ू-झाड़ू करने लग गए। आप सरकार ने गारंटियां दी और बेरोजगारी खत्म करने का लालच दिया। लेकिन अब पंजाब के क्या हालात हो रहे हैं, सभी को दिखाई दे रहे हैं। इन्होंने जनता को बेवकूफ बनाते हुए सबसे पहले सरकारी दफ्तरों में बाबा साहिब अंबेडकर जी की फोटो लगवाई। जनता को कहा कि बाबा साहिब के सपने को हर हालत में पूरा करेगें। लेकिन कुछ नहीं हो रहा। उल्टा दलितों पर झूठे पर्चे करवाए जा रहे हैं।
सरकार बनने से पहले दी थी 5 गारंटियां, कोई पूरी नही हुई
जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि सरकार बनने से पहले केजरीवाल और मुख्य मंत्री ने 6 गारटियां दी थी। जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई। पहली गारंटी हर एक दलित को 5-5 मरले के प्लाट दिए जाएगें, दूसरी गारंटी सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगी, तीसरी गारंटी एनएचएम और गेस्ट टीचरों को नौकरी दी जाएगी, चौथी अच्छी शिक्षा दी जाएगी और सारा राज्य में दलित का खर्चा फ्री में किया जाएगा। ये बातें करके वोट तो हासिल कर ली। इसी के साथ ये भी कहा गया था कि डिप्टी सीएम दलित लगाया जाएगा। वह भी नहीं लगाया गया।
163 लोगों पर झूठा मामला दर्ज किया
गढ़ी ने बताया कि 23 जुलाई 2023 को सईपुर में बनी पार्क और बाबा साहिब की मूर्ति को बचाने गए बसपा के सूबा जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट बलविंदर कुमार समेत 13 बसपा कार्यकर्ता और 150 अज्ञात लोगों पर पुलिस की तरफ से हाईवे एक्ट का मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद 25 जुलाई 2023 को बसपा की रतफ से डीआईजी जालंधर रेंज देहाती के पास इंक्वायरी लगवाई गई थी। जोकि उन्होंने होशियारपुर मार्क कर दी थी।
बावजूद जालंधर देहाती पुलिस ने होशियारपुर पुलिस के इंक्वायरी अफसर के पास रिकार्ड नहीं भेजा और इंक्वायरी लगने के बावजूद 4 लोगों पर 14 अगस्त को और 28 सितंबर को 28 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। इस तरह इस केस में पुलिस ने 47 बसपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ बाइनेम पर्चा दर्ज किया है। ये सब करतारपुर हलका के बसपा वर्करों को दबाने के लिए किया जा रहा है।
2015 में बनी है सईपुर में डॉ. बाबा साहिब अंबेडकर जी की पार्क
बलविंदर कुमार ने बताया कि सईपुर में अकूतबर 2015 को बाबा साहिब डॉ. बी आर अंबेडकर जी के नाम पर पार्क बनाई गई। पर सत्ताधारी पार्टी ने नगर निगम जालंधर के जरिए बिना कोई पब्लिक नोटिस जारी कर 13 जून को इस मंच को तोड़ना शुरु कर दिया। जिसका इलाकावासियों ने डटकर विरोध किया।
जिसके बाद दोबारा से बुत के एक हिस्से को बनाना शुरु कर दिया। इस दौरान पुलिस की तरफ से नाजायज तौर पर लाठीचार्ज किया गया और नाजायज तौर पर गिरफ्तार किया गया। इस पार्क का केस चल रहा है। नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही बिल्कुल गलत है और किसी भी हालत में पार्क व बाबा साहिब के बुत को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।