पंजाब सरकार ने दो दिन के लिए विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया है। सेशन 20 से 21 अक्टूबर के बीच में बुलाया जा रहा है। ये जानकारी विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेशल सेशन के दौरान SYL, RDF जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
स्पीकर संधवा का कहना है कि पुराने सेशन की बैठक की जा रही है। जिसकी मंजूरी के लिए गवर्नर की जरूरत नहीं है। अगर नया सेशन बुलाया जाता तो उसके लिए गवर्नर की मंजूरी लेनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि स्पेशल सेशन में पंजाब के कई मुद्दों को लेकर चर्चा छिड़ सकती है। विरोधियों को सेशन में अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाएगा।