ख़बरिस्तान नेटवर्क, गुरदासपुर : मंगलवार की सुबह सब्जी मंडी के बाहर चार नकाबपोश लुटेरों ने लूट का आतंक मचा दिया। मंडी के बाहर सफेद रंग की मारुति कार में आए रेलवे रोड़ के निवासी रोकेश कुमार की तेजधार हथियारों व पिस्तौल की नोक पर जेब से हजारों रुपए निकाल ले गए। वहीं लूट की घटना सीसी टीवी में कैद हो गई। जो अब काफी वायरल हो रही है।
रेलवे रोड निवासी पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह बारिश होने के चलते वह 4:30 बजे के करीब सब्जी मंडी के लिए निकला। जैसे ही वह निरंकारी भवन के बाहर पहुंचा तो एकदम से बारिश तेज हो गई और वह वहां पर ही रुक गया। इतने में एक सफेद रंग की मारुति कार में सवार चार लुटेरों ने उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार व पिस्तौल रखते हुए जेब में पड़े साढ़े छह हजार रुपए निकाल लिए।
मंडी के व्यापारियों में दहशत का माहौल
वहीं पीड़ित के पास खड़े व्यक्ति की जेब से 100 रुपए निकाल लिए गए। जैसे ही यह खबर गुरदासपुर की सब्जी मंडी के व्यापारियों तक पहुंची तो उनमें दहशत का माहौल पैदा हो गया व्यापारियों ने एकाएक बैठक करके पुलिस विभाग से पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है व्यापारी विजय कुमार, मिंटू, आदि का कहना है कि वह कारोबार के लिए सुबह जल्दी ही सब्जी मंडी परिसर में आते हैं जिसके चलते उन्हें रात के अंधेरे में लूट का शिकार बनाया जा सकता है
उन्होंने पुलिस विभाग से अपील करते हुए कहा के गुरदासपुर रेलवे फाटक से लेकर बैरियर बाईपास तक पुलिस पेट्रोलिंग में नाकेबंदी की जाए ताकि लुटेरे अपनी मंशा में कामयाब ना हो सके उन्होंने कहा कि ऐसे लुटेरे की पहचान कर इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
उधर गुरदासपुर की थाना प्रभारी करिश्मा देवी का कहना है कि मामला उनके पास आया है शिकायत मिल चुकी है जिसके बाद आरोपियों की पहचान की जा रही है।
पूर्व पार्षद के बेटे को भी लूटने की कोशिश
गुरदासपुर की सब्जी मंडी में काम करने वाले गगनदीप सिंह ने बताया कि वह पंछी कॉलोनी घर से जब 4:30 बजे निकला तो मारुति कार में सवार लोग उसे गंदी गालियां देते हुए रुकने का इशारा देने लगे। इसके बाद उसने रुकने की बजाय अपनी एक्टिवा को तेज भागना शुरू कर दिया। हालांकि लुटेरे सब्जी मंडी के मेन गेट तक उसका पीछा करते रहे जबकि वह जब मंडी के अंदर चला गया तो वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया।