गुरदासपुर के झंडे चक बाईपास के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने पूर्व सैनिक से हथियारों के बल पर स्विफ्ट कार, मोबाइल और 16 हजार लूट लिए। इसके बाद लुटेरों ने पूर्व सैनिक को जख्मी भी कर दिया और मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने सिविल अस्पताल गुरदासपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया।
घर लौटते समय हथियारों से किया हमला
पीड़ित पूर्व सैनिक व दुकानदार वरिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आदर्श कॉलोनी दीनानगर में मनयारी की दुकान पर ही काम करता है और बीती रात वह दुकान बंद करके जब वह वापिस घर जा रहा था तो एक बाइक सवार पर दो लुटेरों आए।
लुटेरों ने मुझ पर हथियारों से हमला कर मुझे घायल कर दिया। जिसका मैंने विरोध किया लेकिन बाद में उन्होंने पिस्तौल निकाल ली और मेरी स्विफ्ट गाड़ी 16000 नकद और जरूरी कागजात और मोबाइल फोन छीन लिया और पठानकोट की तरफ भाग गए। इस संबंध में दीनानगर पुलिस स्टेशन को भी सूचित कर दिया है।
सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने कही यह बात
वहीं जब हमने इस बारे में सिविल अस्पताल की एसएमओ डॉक्टर चेतना से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे पास वरिंदर कुमार नाम के एक व्यक्ति का केस आया है जो लूटपाट के दौरान घायल हो गया था और उसका ईलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है और हमने पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया है।