ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : शाहकोट में नशे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर तस्करों की तरफ से फायरिंग की गई थी। अब इसी विरोध में गुस्साए लोगों ने शाहकोट थाने के बाहर धरना लगा दिया है।
लोगों का कहना है कि पुलिस को गोलियां चलाने वाले हमलावरों के बारे में बताया भी गया था। लेकिन फिर भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी तक सिर्फ नशा बेचने वाले बाप-बेटे को ही गिरफ्तार किया गया है।
2 अक्टूबर तक पकड़ने का अल्टीमेटम दिया था
पिछले दिनों गांव के लोगों की एक मीटिंग हुई थी जिसमें उन्होंने शाहकोट पुलिस को 2 अक्टूबर तक गोलियां चलाने वाले नशा तस्करों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया था। लोगों ने कहा था कि यदि 2 अक्टूबर तक आरोपी नहीं पकड़े गए तो 3 अक्टूबर को वह थाने का घेराव करेंगे और पक्का मोर्चा लगाकर बैठ जाएंगे। अपने अल्टीमेटम के अनुसार उन्होंने थाने के बाहर धरना लगाया है।
सड़क पर लगा जाम
वहीं थाने के बाहर लोगों ने सड़क पर टैंट लगा दिया और वहीं पर दरिया बिछाकर बैठ गए। लोगों के धरने के कारण सड़क पर जाम लग गया। लोगों का कहना है कि बार-बार पुलिस दिलासे दे रही है लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ा जा रहा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पुलिस आरोपियों को पकड़ कर उन्हें दिखाएं तभी वह धरना हटाएंगे।
हालांकि गोलियां चलते वक्त लोग आगे पिछे हो गए जिससे उनकी जान बच पाई। लेकिन लोगों को पता चला कि गांव में ही एक बाप-बेटा जो नशा बेचते हैं। यह युवक उनके ही घर से निकले थे। जिसके बाद नशा तस्कर बाप बेटे को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन गोली चलाने वालों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई।