ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में देर रात 2 बजे से ही काफी तेज बारिश हो रही है। जिस कारण शहर में काफी जगह जलभराव देखने को मिला है। तो वहीं मौसम विभाग ने भी आने वाले समय के लिए लोगों को अलर्ट किया। लोगों को अलर्ट करने के लिए उनके फोन पर मैसेज भी भेजे गए हैं।
इन जिलों के लिए किया अलर्ट
जिसमें मौसम विभाग ने लिखा है कि आने वाले कुछ घंटों में जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर और तरनतारन समेत कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। अगर कोई भी इमरजैंसी हो तो 112 पर कॉल करो।
कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
वहीं हिमाचल, पंजाब में लगातार बारिश और पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास दरिया खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जबकि सतलुज दरिया का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। जिस कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। किसानों की फसलें तक खराब हो चुकी है।