हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में बीती रात को हुई मानसून की तेज बरसात ने कहर बरपाना दिया है। कुल्लू, मंडी और शिमला के रामपुर में बादल फटे हैं। इन जिलों में बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आने से करीब 36 लोग लापता बताए गए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है । मनाली में भारी बारिश और लगातार ख़राब चल रहे मौसम के कारण स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
मंडी में बादल फटा, 1 की मौत, 9 लापता
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। वहीं इस जिले में बादल फटने से 1 शख्स की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग अभी लापता हैं। फिलहाल, राहत का काम शुरू नहीं हो पाया है।
कुल्लू में भारी बारिश से 6 लोग लापता
कुल्लू में भारी बारिश के बाद बागीपुल में 6 लोग लापता हैं। मनाली में ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद आलू मैदान में पानी भर गया। इसके साथ यहां ताश के पत्तों की तरह मंडी की 5 मंजिला बिल्डिंग ढह गई।
5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भी राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। पांच अगस्त तक राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश हुई है। लाहौल-स्पीति में सामान्य से 79 फीसदी कम, किन्नौर में 49 फीसदी, उना में 47 फीसदी, चंबा में 45 फीसदी, हमीरपुर में 41 फीसदी, सिरमौर में 44 फीसदी, सोलन में 43 फीसदी, बिलासपुर व कुल्लू में 31 फीसदी, कांगड़ा में 15 फीसदी, मंडी में 17 फीसदी और शिमला में 14 फीसदी कम बारिश हुई है।
शिमला के रामपुर में लापता लोगों की सूची