पंजाब में मानसून की दस्तक के बाद हुई बारिश के कारण औसत तापमान लगातार गिर रहा है। पंजाब में आज बारिश को लेकर 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब का तापमान 1.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जिसके बाद पंजाब का औसत तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहने का अनुमान है।
पंजाब के 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट है, लेकिन स्थिति सामान्य रहेगी।
हिमाचल में भारी बारिश और फ्लैश-फ्लड की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शिमला, सिरमौर और मंडी जिले में आज फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी जारी कर रखी है। इन जिलों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। वहीं भारी बारिश के बाद 81 सड़कें बंद पड़ी है। इनमें 59 सड़कें अकेले मंडी जिला की है।