पंजाब में सुबह कुछ जगह पर बारिश हुई , जिसके कारण लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने दो दिन बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली में बारिश का येलो अलर्ट है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली चमकेगी और हवाएं भी चलेंगी पिछले 24 घंटे में तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह औसत तापमान से 4.3 डिग्री ज्यादा रहा है। बठिंडा में सबसे ज्यादा 40.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
चंडीगढ़ में रुक-रुक कर हो रही बारिश
वहीं, चंडीगढ़ में सोमवार और मंगलवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था। आज शहर और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि इस बारिश के दौरान बिजली चमकने के साथ आंधी-तूफान आने की भी संभावना भी जताई गई है।
हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 5 में आज और 4 जिलों में कल के लिए यह चेतावनी जारी की गई। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
आज के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि कल मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
MP-गुजरात समेत 3 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में रविवार को 4 से 9 इंच तक रिकॉर्ड बारिश हुई। इससे नदियां उफान पर हैं। कई शहरों में सड़कों-घरों में पानी भर गया है। हिल स्टेशन पचमढ़ी और धूपगढ़ में लैंडस्लाइड हुए। वहीं गुजरात में आज से 26 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार को बारिश से रेलवे ट्रैक डूब गया। सहारनपुर में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण सड़कों पर 1 फीट पानी भर गया है।