ख़बरिस्तान नेटवर्क : मध्य प्रदेश के उज्जैन में 15 अगस्त के बाद 18 अगस्त यानि सोमवार को भी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर भी अवकाश था। वही आज रविवार होने के कारण अवकाश है। जिसके बाद अब एक और छुट्टी का ऐलान हुआ है।
उज्जैन में रहेगी छुट्टी
उल्लेखनीय है कि सोमवार, 18 अगस्त को मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी के कारण उज्जैन तहसील में अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार, उज्जैन जिले के लोगों को एक साथ चार अवकाश मिल रहे हैं, जबकि उज्जैन जिले के बाहर के लोगों को केवल तीन अवकाश ही मिलेंगे।