जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ जिले में बॉर्डर से सटे इलाके में 3 जगह बादल फटा है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। इसके बाद कई घर मलबे और बाढ़ के पानी में दब गए। जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे को भी नुकसान पहुंचा है । राहत और बचाव के लिए टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।
बादल फटने और लैंडस्लाइड की चेतावनी
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 19 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना जताई है। 11 जिलों जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की भी चेतावनी है।
गौरतलब है कि वीरवार को किश्तवाड़ के चिशोती कस्बे में चार जगहों पर बादल फटने से 60 लोगों की मौत हो गई थी और 120 लोग घायल है। इनमें से ज़्यादातर श्रद्धालु हैं जो मछैल माता के दर्शन करने आए थे।