हरियाणा के यूटूबर और बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर 56 स्थित घर पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की है। यह घटना सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच हुई। हालांकि जिस समय फायरिंग की ये घटना हुई उस समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और करीब 24 से 25 राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया तलाश शुरू कर दी। साथ ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि घर में घटना के वक्त केवल केयर टेकर था, जिसने इस पुलिस को फायरिंग की जानकारी दी।