मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब एक मिनी बस और छोटे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।मिनी बस में गुजरात के एक म्यूजिक ग्रुप के सदस्य सवार थे, जो वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में कार्यक्रम करके लौट रहे थे।
बस में कुल 17 लोग थे
जानकारी अनुसार बस में कुल 17 लोग थे। लेकिन अचानक बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन गलत लेन में चला गया, जिससे सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में चार की मौत
इस हादसे में म्यूजिक ग्रुप के चार सदस्यों की मौत हुई। मृतकों की पहचान हार्दिक दवे (37), जो गायक थे, राजा ठाकुर (28), अंकित ठाकुर (17) और राजेंद्र सोलंकी (47) के रूप में हुई है। सभी गुजरात के निवासी थे।
जांच में जुटी पुलिस
गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और परिजन अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक जांच में अनुमान है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।