मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना जवाहरपुरा गांव के पास सुबह पांच बजे उस समय हुई जब कुछ लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार कुछ लोग वैन में बैठे थे और अन्य सड़क पर खड़े थे, तभी अचानक तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें और वाहन को टक्कर मार दी। इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन महिलाओं समेत पांच लोग शामिल हैं। घायलों में से 12 को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि बाकी का भिंड जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सड़क हादसे पर CM मोहन यादव ने जताया दुख
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन को दुखद बताया है। उन्होंने एक्स पर कहा मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है।
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख देने का किया ऐलान
सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।