ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के PPR मार्केट में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार और एक्टिवा की आपस में टक्कर हो गई । इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही एक्टिवा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकठी हो गई। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है।
युवक की हालत गंभीर
बता दें कि एक्टिवा पर दो युवक सवार थे। इनमें से एक युवक को गंभीर चोट आई है। जिसे हादसे के बाद अस्पताल में पहुंचाया गया । इसके साथ ही कार में सवार युवक को भी काफी चोटें आई है। कार चालक की पहचान भी हो चुकी है। चालक का नाम मनोहर लाल है जो अकुंर अस्पताल का कर्मी है।
कार चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि सामने से एक्टिवा आ रही थी। इस दौरान एक्टिवा को बचाने के चक्कर में उसने अचानक ब्रेक लगा दी।। मगर आखिर में ये हादसा हो गया जिसमें उसको भी गंभीर चोटे आई है।
पलटी खाकर गिरी कार
हादसे का मंजर काफी भीषण था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर में कार तीन बार पलटी खाकर दूसरी और खड़ी हो गई। इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।