खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में लांबड़ा से नकोदर रोड़ पर खतरनाक हादसा हो गया है। सामने आई जानकारी की मानें तो इस घटना में एक्टिवा पर सवार हुए 2 नौजवानों की मौके पर मौत हो गई है। प्रतापुरा चौकी के अंदर आने वाले इस इलाके में यह सड़क हादसा हो गया है। घटना की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दे दी है। ऐसे में मौके पर पुलिस ने आकर मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 4 लोग घायल हो गए थे। वहीं 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 बाकी के लोगों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि एक्टिव पर सवार 4 युवक सामने खड़े ट्रक से टकरा गए हैं। यह सड़क हादसा इतना खतरनाक था कि इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बाकी के 2 युवक घायल हो गए हैं। घायल हुए युवकों को अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। एक्टिवा पर 4 लोग सवार थे जिनमें से 2 की मौतो हो गई है और बाकी के 2 लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है।