ख़बरिस्तान नेटवर्क : कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में नेलोगी क्रॉस के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना नेलोगी क्रॉस के पास उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार वैन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोग बागलकोट जिले के रहने वाले थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया । घायलों को तुरंत कलबुर्गी के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
हालांकि संभावना जताई जा रही है कि वैन चालक को नींद आ जाना या उसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है । हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही सटीक कारणों का पता चल सकेगा।