हरियाणा में गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव और यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न का विवाद सुलझ गया है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ । जिसमें दोनों के बीच सुलह होने की बात की जा रही है। वहीं एल्विश ने भी सागर से माफी मांग ली है।
भाईचारा ऑन टॉप
वीडियो में एल्विश यादव व सागर ठाकुर एक दूसरे को लेकर गलतफहमी होने की बात कह रहे हैं। सागर ने वीडियो में कहा कि किसी के कहने यह पर पूरा विवाद हुआ है। वहीं एल्विश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सागर के साथ राजीनामा के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "भाईचारा ऑन टॉप।"
एल्विश ने कहा - परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी
कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें एल्विश, सागर ठाकुर से मारपीट करते हुए दिख रहे थे। एल्विश ने जमीन पर गिराकर उसे थप्पड़ मारे। इसके साथ ही सागर ठाकुर ने वीडियो जारी कर एल्विश पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ा तो एल्विश ने कहा कि सागर ने उसके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया।
वीडियो शेयर कर मांगी माफी
गुरुग्राम के ACP कपिल अहलावत ने एल्विश समेत 8 से 10 लोगों के खिलाफ सेक्टर 53 थाने में केस दर्ज किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा करके उससे माफी भी मांग ली थी। उन्होंने वीडियो में कहा, जो मार पिटाई मैंने की है, उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं...ज्यादा मार दिया, इतना नहीं करना चाहिए था।