मोहाली पुलिस ने रेव पार्टियों में नशे के लिए सांपों का जहर मुहैया कराने वाले तस्कर को सांपों के साथ खरड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 4 कोबरा सहित कुल 7 सांप कब्जे में लिए हैं। इस सांपों का इस्तेमाल बिग बॉस OTT-2 के विनर एल्विश यादव और बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया के गानों में हुआ था।
रेव पार्टियों में पॉइजन पहुंचाता था
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लुधियाना निवासी सिकंदर (34) के रूप में हुई है, जो रेव पार्टियों में नशे के लिए सांपों का जहर मुहैया करवाता है। वहीं इस मामले में गायक हार्दिक आनंद का भी नाम सामने आ रहा है। हार्दिक ने ही सिकंदर को ये सांप दिए थे। इस मामले में पुलिस ने सिकंदर और बुराड़ी (दिल्ली) निवासी हार्दिक आनंद के खिलाफ धारा 9, 39, 50, 51 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निकाल रखा चारों कोबरा सांपों का जहर
पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के सदस्य सौरव गुप्ता के अनुसार, सिकंदर ने खुलासा किया है कि हार्दिक ने पुलिस छापे के डर से लगभग 10 दिन पहले ही उसे सांप सौंपे थे। इसके साथ ही आरोपी ने कहा कि उसने कहा था कि सांपों की पूजा करनी है और वह जल्द ही सांप ले जाएगा। वहीं पकड़े गए सभी चारों कोबरा सांपों का जहर निकाल दिया गया है।
बैग में मिले चार कोबरा और तीन रैट स्नैक सांप
पीएफए के सदस्य गौरव गुप्ता ने खरड़ पुलिस को बताया कि हार्दिक आनंद ने पिछले साल गाने की शूटिंग के लिए बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया और एल्विश यादव को 20 सांप उपलब्ध कराए थे। जिनमें से 18 सांप बरामद हो चुके हैं। वहीं हार्दिक आनंद ने छापेमारी के डर से सिकंदर को 10 प्रतिबंधित सांप सौंपे थे। जिसे पीएफए टीम ने ग्राहक बनकर हार्दिक का रेफरेंस देते हुए सिकंदर को फोन कर सांपों की जरूरत बताई थी तो वह 7 सांप देने के लिए तैयार हो गया था। जिसके बाद गुरुवार को पीएफए की टीम ने खरड़ पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उससे एक बैग बरामद हुआ, जिसमें चार कोबरा और तीन रैट स्नैक सांप मिले।