यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। एक बार फिर विवादों में नाम आया है। सांप के जहर बेचने के कांड के बाद अब 500 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले में एल्विश यादव को दिल्ली पुलिस ने समन जारी किया है। इसके साथ ही कॉमेडियन भारती सिंह समेत 3 अन्य को समन जारी किया गया है।
इन मशहूर यूट्यूबर्स के नाम भी शामिल
शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवराम को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शिकायत में यूट्यूबर सौरभ जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने APP को बढ़ावा दिया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश करने का लालच दिया।
30 हजार लोगों ने किया था निवेश
डीसीपीए स्पेशल सेल हेमंत तिवारी ने बताया कि हायबॉक्स एक मोबाइल ऐप है, जो लोगों के साथ धोखाधड़ी का काम कर रहा था। इस ऐप से आरोपियों ने हर दिन 1 से 5 प्रतिशत के गारंटीड रिटर्न का वादा किया था जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता है। ऐप को फरवरी 2024 में शुरू किया गया था। ऐप के जरिए 30,000 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश किया।
18 करोड़ रुपए की जब्त
डीसीपी तिवारी ने कहा कि कथित कंपनियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना ऑफिस बंद करने के बाद गायब हो गईं। धोखाधड़ी के सरगना शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके 4 अलग-अलग बैंक खातों से 18 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।