जालंधर में पुलिस ने 2 यूट्यूबर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों यूट्यूबर्स पर ईसाई समाज और पास्टर अंकुर नरुला के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा करने का आरोप है। पुलिस ने केस दर्ज तो कर लिया है पर अभी तक इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गांव फुलढ़ीवाल के विक्टर गोल्ड ने बताया कि यूट्यूब चैनल चलाने वाला दमन ढींगरा और मनप्रीत सिंह ने एक वीडियो अपलोड की थी। वीडियो में इन्होंने ईसाई समाज के खिलाफ गलत शब्दावली इस्तेमाल की थी और पास्टर अंकुर नरुला के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा बोली थी।
उन्होंने आगे बताया कि जब वीडियो का पता ईसाई समाज को चला तो उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं वीडियो को बतौर सबूत के तौर पर रखा हुआ है।