ख़बरिस्तान नेटवर्क : पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से विवादों में में बने हुए है। जहां इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनको बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने यूट्यूबर की चार्जशीट और समन को रद्द करने की मांग को खरिज कर दिया है। बता दें कि सोमवार को जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की। जिसके बाद यूट्यूबर की मांग को खारिज कर दिया गया। एल्विश यादव बिग बॉस में भी कन्टेस्टन्ट के तौर पर नजर आए थे।
सांप के साथ बनाया Video
इन सभी पर रेव पार्टी में ड्रग्स और जिंदा सांप के साथ वीडियो बनाने के आरोप है। इसके साथ ही रेव पार्टी इन सांपों का और उनके जहर का गलत इस्तेमाल करते है। आरोप ये भी था कि ये सभी स्नेक वेनम और दूसरे ड्रग्स का सेवन करते थे। जिसके बाद इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। जांच में एक साथी राहुल यादव के पास से 20ml जहर मिला था। इसके साथ ही कई बड़े खुलासे भी हुए थे। 17 मार्च 2024 को एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उन्हें 14 दिन की जेल भी हुई थी हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
मामला दो साल पुराना
बता दें कि मामला 3 नवंबर 2023 का है जहां यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों पर FIR दर्ज की गई थी। एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद इन सभी पर NDPS के अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। एल्विश यादव कई बार विवादों में नजर आए है, इससे पहले भी उनके कई वीडियो वायरल हुए है।