पंजाब की लुधियाना सेंट्रल जेल में पंद्रह दिन पहले हुई कैदियों की बर्थडे पार्टी में शामिल 10 और बंदियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इंटरनल DIG भी मामले की जांच कर रहे हैं। पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया से ये वीडियो हटवाने के लिए कहा है।
ADGP जेल IPS अरुण पाल सिंह ने कहा कि लुधियाना जेल के बर्थ-डे वीडियो मामले में जिस किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की मिलीभगत सामने आई, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
जेल का इलाका बन गया रिहायशी
ADGP अरुणपाल ने कहा कि लुधियाना में ताजपुर रोड पर बनी जेल के आस-पास का काफी इलाका रिहायशी है। बाहर से कोई न कोई व्यक्ति मोबाइल को पैकेट आदि पैक करके थ्रो कर देता है। कई बार मोबाइल बरामद भी किए हैं। जेल के आस-पास गश्त बढ़ाने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। स्कैनिंग मशीन व जैमर सिक्योरिटी को भी जल्द अपडेट करवाया जाएगा।
23 दिसंबरको लुधियाना सेंट्रल जेल में बंद मर्डर के आरोपी ने कैदियों संग बर्थडे पार्टी की थी। बैरक के अंदर आरोपी ने 15 से 20 कैदियों के साथ जश्न मनाया। इस दौरान कैदियों ने चाय और पकौड़े खाए। इसके साथ पंजाबी सिंगर करण औजला के गानों पर डांस किया। इस जश्न की एक कैदी ने फोन से वीडियो बनाई और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। यह फोन उसी कैदी का था, जिसका बर्थडे मनाया जा रहा था।
वीडियो वायरल होने के 3 दिन बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और बैरक में सर्च ऑपरेशन चलाया। कैदी ने मोबाइल दीवार पर पटक कर तोड़ दिया। थाना 7 की पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जेल प्रशासन द्वारा केस में 10 अन्य कैदियों के नाम भी जोड़ने के लिए दिए गए जिन पर बीते रात FIR दर्ज हुई।
वीडियो में दिखे 10 लोगों पर FIR
गुरजंट सिंह उर्फ जंटा निवासी लोहगढ़, शिवम उर्फ माणों माडल टाउन जालंधर
करनजोत सिंह उर्फ नोना न्यू आजाद नगर, सुल्तानविंड रोड डिवीजन-B, साजनप्रीत सिंह उर्फ साजन निवासी पट्टी, सुल्तानविंद, जिला अमृतसर
सरबजीत सिंह उर्फ साबी निवासी गांव मीरपुर जट्टां थाना सदर जिला SBS नगर
सतकार सिंह निवासी कोटला राएके थाना बाघापुराना जिला मोगा
सौरव कट्टू गली नंबर 8 ईसा नगरी,नजदीक सीएमसी अस्पताल लुधियाना
हरविंदर सिंह उर्फ भिंदा निवासी जलीलपुर, चांदपुर आलमगढ़ थाना अबोहर, जिला फाजिल्का
दीदार सिंह उर्फ गग्गी निवासी खेड़ा थाना सदर महिलपुर, होशियारपुर
इस मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्स पर लिखा, माननीय जेल मंत्री भगवंत मान, जेलों को सैनिटाइज करने के लिए फाइव जी जैमर कहां हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी निजी सुरक्षा के लिए करते हैं। जेल मैनुअल के मुताबिक एक आदमी को 6 कैदियों के लिए जिम्मेदार होना चाहिए, पंजाब की जेलों में एक व्यक्ति 26 कैदियों को नियंत्रित कर रहा है.. यही कारण है कि आपकी जेलों में स्टाफ की कमी है, जेल मंत्री विफल हो गए हैं और आप रोजगार की बात करते हैं? जागो जनाब...