ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के समराला में एक वकील और उसके परिवार पर व्यक्ति ने तलवार से जानलेवा हमला किया है। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है जिसमें बाइक सवार वकील पर तलवार लेकर हमला करता है। इस दौरान उसे बचाने के लिए उसकी पत्नी और मां आती हैं तो उस पर भी वह हमला कर देता है। जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो जाते हैं।
बाइक पर जा रहा था वकील
पीड़ित वकील कुलतार सिंह ने बताया कि वह सुबह-सुबह बाइक से जा रहा था। इसी दौरान उसके पड़ोसी बिल्लू ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। मुझे बचाने लिए मेरी मां शरणजीत कौर और पत्नी मनप्रीत कौर बीच में आई तो उसने उन पर भी हमला कर दिया। जिसमें मेरी मां के कान के पास गहरा जख्म हो गया है और उन्हें 9 टांके लगे हैं। वहीं पत्नी का हाथ टूट गया और शरीर पर कई जगह चोटें भी आई हैं।
कई दिनों से दे रहा था गालियां
उन्होंने आगे बताया कि उनका पड़ोसी पिछले कई दिनों से घर के बाहर आकर गालियां दे रहा था। इसे लेकर भी उसके साथ पहले विवाद भी हो चुका है। वहीं लोगों का कहना है कि आरोपी नशे का आरोपी है और वह अक्सर लोगों को गालियां देता रहता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।