ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है। किसान संगठन ने कहा कि अगर सरकार किसानों के गन्ने की बकाया राशि नहीं देती है तो वह आने वाले दिनों में चंडीगढ़ कूच करेंगे और वित्तमंत्री हरपाल चीमा के घर का घेराव भी करेंगे। इसलिए सरकार किसानों के समय रहते पैसे दे दिए जाने चाहिए।
अभी तक सरकार ने कोई हल नहीं निकाला
किसान नेता जंगवीर सिंह चौहान ने बताया कि पिछले काफी सालों से गन्ने की बकाया राशि नहीं मिलती तों हर साल किसानों को जालंधर के दकोहा फाटक के पास जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर धरना लगा कर रोष प्रदर्शन करना पड़ता है। जिससे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन मुख्यमंत्री कहते है कि लोगों को परेशान करने की जरूरत नहीं है, आप अपनी परेशानियां हमारे तक पहुंचाओ उसका हल निकाला जाएगा। पर किसानों की तरफ से चंडीगढ़ में आप सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा से भी मुलाक़ात की गई थी। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। सरकार की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया गया।
जवाब न आया तो चंडीगढ़ कूच करेंगे
उन्होंने कहा कि अगर सरकार कि तरफ से कोई जवाब नहीं आया तों 19 अगस्त को वित्तमंत्री हरपाल चीमा के घर का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही 19 अगस्त को किसानों की तरफ से चंडीगढ़ को कूच किया जाएगा। जिससे सरकार को बताया जा सके कि किसान कर्जे से परेशान है, उन्हें समय से पैसे दिए जाने चाहिए।