ख़बरिस्तान नेटवर्क : 15 अगस्त को लेकर जालंधर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिए बाहर से भी पुलिस फोर्स मंगवाई गई है। खुद पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर सड़कों पर उतरी और उन्होंने शहर की सुरक्षा का मुआयना किया।
पुलिस कमिश्नर ने कहाकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर के 5 एंट्री प्वाइंट पर नाकेबंदी की गई है। कुछ फोर्स बाहरी राज्य से बुलाई गई है। सुबह और शाम चैकिंग की जा रही है और आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को अच्छे से चैक किया जा रहा है। वहीं शाम को नाकेबंदी की जाएगी और रात को पैट्रोलिंग को भी गश्त के दौरान बढ़ाई गई है।
वहीं 15 अगस्त को लेकर लगाई गई सिक्योरिटी की सुपरविजन को लेकर स्पेशल डीजीपी रैंक के अधिकारी लगाए गए है, जो रोजाना नाकेबंदी को लेकर मामले की जांच कर रहे है। उन्होंने कहा कि शहर में किसी को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।