खबरिस्तान नेटवर्क: आज मीडिया क्लब के चेयरमैन अमन मेहरा, प्रधान गगन वालिया, जनरल सेक्रेटरी महाबीर जायसवाल, महिला विंग की प्रभारी गीता वर्मा, वाईस प्रेजिडेंट गुरनेक विरदी, अमित गुप्ता, कुश चावला, पीआरओ (PRO) दलबीर सिंह, एक्शन कमेटी के मेंबर राज शर्मा ने जालंधर की पुलिस कमिश्नर श्रीमति धनप्रीत कौर जी आईपीएस (IPS) और डीसीपी (DCP) श्री मनप्रीत सिंह ढिल्लों जी PPS से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया क्लब के सभी मेंबर्स ने प्रेस और पुलिस के बीच में बेहतर तालमेल बनाने और खई मुद्दों पर चर्चा की।
