जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने अपराधियों को पकड़ने और ईमानदारी से ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है। इस दौरान स्वप्न शर्मा ने पुलिस कर्मियों का हौंसला बढ़ाते प्रशंसा पत्र दिया और ऐसे ही लग्न से काम करने के लिए प्रेरित किया।
स्नैचिंग कर भाग रहे स्नैचरों का पकड़ा
बीती रात लम्मा पिंड के पास एक व्यक्ति को 2 बाइक सवार नौजवानों ने उससे मारपीट कर उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए इमरजैंस रिस्पॉन्स सिस्टम में तैनात ASI कृष्ण सिंह, तरलोचन सिंह और गुरमिंदर सिंह ने स्नैचरों को पकड़ लिया। स्नैचरों की पहचान संजू और अतुल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को थाना नंबर 8 के हवाले कर दिया है।