जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने एक बार फिर से दुकानदारों को सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान रखने, सड़कों पर रेहड़ियां, लगाने, साइन बोर्ड लगाने व गलत पार्किंग पाबंदी लगाई जाती है। अगर किसी दुकानदार ने आदेश का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
शहर की ट्रैफिक समस्या को लेकर लिया फैसला
सीपी स्वपन शर्मा ने यह फैसला शहर में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को देखते हुए लिया है। क्योंकि दुकानदार और रेहड़ी वाले सड़कों पर अपना सामान रख देते हैं। जिस वजह से आवाजाही में लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। इसलिए यह आदेश जारी किए गए हैं।
पहले भी जारी किए जा चुके हैं आदेश
आपको बता दें कि सीपी स्वपन शर्मा ने ट्रैफिक की समस्या को लेकर पहली बार यह कदम नहीं उठाया है। इससे पहले भी वह ट्रैफिक समस्या को लेकर आदेश जारी कर चुके हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सड़क पर लग रही रेहड़ियों और दुकान के सामान को उठवाया था।