ख़बरिस्तान नेटवर्क : बरनाला में लगातार बारिश होने के कारण नाभा में एक घर गिर गया। जिस कारण सो रहे पति-पत्नी की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान करनैल सिंह (60) और उनकी पत्नी नरेंद्र कौर (55) के रूप में हुई है। वहीं उनका 12 साल का बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गया है और अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा है।
देर रात अचानक गिर घर
लोगों के मुताबिक देर रात घर गिरने के कारण करनैल सिंह का परिवार उसके नीचे दब गया। शोर मचने के बाद गांव वाले इकट्ठे हुए और उन्होंने परिवार को मलबे से बाहर निकाला। पर करनैल सिंह और नरेंद्र कौर दोनों की मौत हो चुकी थी। पर उनके बेटे की सांसे चल रही थी और तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लोगों के खेतों में भी पानी भरा
इसके अलावा बरनाला में पिछले दिनों हुई बारिश का पानी अभी खेतों में भरा है। लोगों की फसलें बर्बाद हो गई है। बरनाला के 134 गांव डूब चुके हैं। बरनाला में अब तक तीन मौतें दर्ज हुई हैं। फिलहाल मौसम ने साथ दिया और बारिश रुकी हुई है। लोगों की मदद तेजी से की जा रही है।