ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के बेहराम इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस ने गैंगस्टर सोनू का एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं उसके साथियों को पहले ही जयपुर से पकड़ लिया गया है।
गिरफ्तार होने के बाद चलाई गोली
पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया था। पर गिरफ्तार करते समय हथियार बरामद होने पर सोनू ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सोनू के पैर में गोली लगी। सोनू नवांशहर में ग्रेनेड हमला करने के आरोपियों में शामिल था। पंजाब पुलिस और राजस्थान पुलिस ने कुल मिलाकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से 3 नाबालिग हैं।
बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे
बताया जा रहा है कि ये आरोपी 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली और एमपी में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने सोनू उर्फ काली, जो आलमगीर कपूरथला का निवासी है, और उसके साथी जितेंद्र चौधरी उर्फ रितिक, संजय और तीन अन्य नाबालिगों को जयपुर से पकड़ा था।
बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं
सोनू पर नवांशहर में एक महीने पहले हुए हैंड ग्रेनेड हमले का आरोप है और वह कई आपराधिक मामलों में वांटेड था। 7 जुलाई 2025 को जालंधर में एक शराब कारोबारी की दुकान के सामने ग्रेनेड धमाका कर उसने दहशत फैलाई थी। ये लोग लंबे समय से लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहे थे।