ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान अपनी घटिया चालों के कारण पूरी दुनिया में कुख्यात है। एक बार फिर पाकिस्तान ने कुछ ऐसा किया है जिसने नीचता की सारी हदें पार कर दी हैं। दरअसल इस्लामाबाद में भारतीय डिप्लोमैट्स के घरों की गैस सप्लआई बंद कर दी है। इसके साथ ही आस-पास के गैस एजेंसी के सप्लायर्स को भी यह निर्देश दिए हैं कि इन्हें कोई सिलेंडर न दें।
बदले की कार्रवाई के तहत किया
मीडिया रिपोर्ट्स् की मानें तो पाकिस्तान ने गैस सिलेंडर ही नहीं बल्कि मिनरल वाटर और न्यूज पेपर की सप्लाई भी रोक दी। माना जा रहा है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह बदले की कार्रवाई में किया गया है। इस पूरी योजना के पीछे और किसी का नहीं बल्कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है।
भारत ने भी दिया करारा जवाब
वहीं भारत भी अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना सीख गया है। भारत ने भी दिल्ली में पाकिस्तानी एबेंसी को न्यूज पेपर देना बंद कर दिया है। भारत आगे भी पाकिस्तान की इन छोटी-मोटी चालों का जवाब देता रहेगा।