एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम ने चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया है। पर इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी भी हो गई। इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी जरमनप्रीत सिंह अकेले ही हॉकी लेकर पाकिस्तान खेमे में घुस गए और उन्हें जवाब देकर लौटे। कप्तान हरमनप्रीत सिंह उन्हें वापिस अपने खेमे में लेकर आए।
पाक खिलाड़ियों ने की स्लेजिंग
दरअसल चौथे क्वार्टर में पाकिस्तान की टीम 2-1 से पिछड़ रही थी। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज करना शुरू कर दिया। पहले तो कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को समझाने की कोशिश और मामला वहीं खत्म करने को कहा।
हॉकी स्टिक लेकर समझाने पहुंचे जरमनप्रीत
पर जब पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी लगातार भारतीय खिलाड़ियों पर स्लेजिंग करने से नहीं रुक रहे थे तो इस दौरान जरमनप्रीत सिंह आए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने लग गए। जरमनप्रीत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हॉकी स्टिक दिखाते हुए दूर रहने की चेतावनी दी। जिसके बाद बीच-बचाव के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है।