भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क में होने वाले टी20 विश्वकप मैच में खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि 9 जून को होने वाले इस बड़े मैच को लेकर आतंकी संगठन ISIS ने धमकी दी है। आतंकी हमले की धमकी के बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए हैं।
ISIS ने वीडियो जारी कर दी धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ISIS ने लोन वुल्फ अटैक के बारे में बताया है। इसे लेकर एक वीडियो भी जारी की गई है। आतंकियों ने न्यूयॉर्क में होने वाले मैच के दौरान परेशानी खड़ी करने की बात कही है। इस धमकी की पुष्टि न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने की है।
न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा- हम सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे
धमकी के बाद न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि दोनों टीमों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से बात हो गई है और वह मिलकर इस पर काम भी कर रहे हैं। हम मैच में उपस्थित सभी लोगों का पूरा ध्यान रखेंगे।
भारत-पाक मैच क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला
भारत-पाक मैच क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला होता है। मैच के दौरान दो टीमें नहीं बल्कि दो देशों के लोग आमने-सामने हो जाते हैं। अगर विश्वकप की बात करें तो भारत का पलड़ा हमेशा से ही पाकिस्तान पर भारी रहा है। भारत सिर्फ एक बार ही टी20 विश्वकप में पाकिस्तान से हारा है। जबकि दोनों ही टीमें एक-एक बार चैंपियन बन चुकी हैं।