आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। वहीं बंगाल में छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमला किया गया। हरियाणा में पूर्व विधायक के घर पर छापेमारी। छापेमारी के दौरान मिले 5 करोड़ रुपए कैश और अवैध हथियार।
आज के इवेंट
ISRO का सोलर मिशन आदित्य L1 सूरज और पृथ्वी के सिस्टम में मौजूद लैगरेंज पॉइंट पर पहुंचेगा। जो धरती से 15 लाख किमी दूरी पर है।
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल 3 दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे। कई शहरों में सम्मेलन और जनसभाएं करेंगे, जेल में बंद AAP विधायक से भी मिलेंगे।
जयपुर दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी 58वीं डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए मोदी हर राज्य के डीजीपी से मुलाकात करेंगे।
बीते दिन की बड़ी खबरें
देश की खबरें
हरियाणा के पूर्व विधायक और उसके करीबियों के ठिकानों पर ED की रेड
हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगी के परिसरों से ED ने अवैध विदेशी निर्मित हथियार, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 5 करोड़ रुपये कैश और करीब चार से पांच किलो बुलियन बरामद किया है। पढ़ें पूरी खबर
बंगाल में छापेमारी करने गई ED की टीम पर हमला
बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर ईट-पत्थरों से हमला किया गया। इस हमले में ईडी के कई अधिकारियों को गहरी चोट लगी है। हमलावरों ने गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर
खेल की खबरें
टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा भारत-पाक मैच
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी जो 5-5 टीमों के ग्रुप में होंगी। इस वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत-पाक का रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर
धोनी के साथ 15 करोड़ रुपए की ठगी
भारत को आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान धोनी के साथ 15 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। यह ठगी धोनी के दोस्त ने ही की है। इस मामले को लेक पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब की खबरें
पंजाब के गवर्नर ने CM भगवंत मान को लिखा लैटर
पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सजा के बाद भी मंत्री अमन अरोड़ा के पद रहने पर जवाब मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने अमन अरोड़ा के ध्वजारोहण करने पर डिटेल में रिपोर्ट भी मांगी है। पढ़ें पूरी खबर
फिरोजपुर मंडल ने वसूला 3.39 करोड़ रुपए का जुर्माना
फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग टीम ने ट्रेनों में बिना टिकट के यात्रा करने वालों से 3.39 करोड़ का रवेन्यू वसूल किया गया है। टिकट चेकिंग के दौरान 33,379 यात्री बिना टिकट के पाए गए। पढ़ें पूरी खबर
CM भगवंत मान का सुनील जाखड़ पर निशाना
26 जनवरी को पंजाब की परेड को न शामिल करने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा नेता सुनील जाखड़ हमला बोला है। भगवंत मान ने कहा कि जाखड़ का झूठ सबके सामने आ गया है। पढ़ें पूरी खबर
सुखपाल खैहरा को भेजा न्यायिक हिरासत में
कपूरथला के भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। खैहरा ने सिविल अस्पताल में मेडिकल से पहले कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के बारे में जेल से आने के बाद तसल्ली से बात करुंगा। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में घर से निकले सांप, सपेरों ने पकड़े
जालन्धर कैंट के दीप नगर स्थित रंजीत एवेन्यू में घर से चार सांप निकलने के बाद दहशत फैल गई। घरवलों ने सांप पकड़ने के लिए सपेरे बुलाए। काफी मशक्कत के बाद दो सपेरों ने इन सांपो को पकड़ा। पढ़ें पूरी खबर
होशियारपुर में सरंपच की ह+त्या करने वाला अरेस्ट
होशियारपुर में सरपंच की गोलियां मारकर हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि हत्या के 2 आरोपी अभी भी फरार हैं। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में अगले 3 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
पंजाब में आज भी ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पूर्वी और पश्चिमी मालवा के अन्य इलाकों में येलो अलर्ट जारी है। .... पूरी खबर पढ़ें
मंत्री अमन अरोड़ा को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को लेकर हाईकोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा ने पंजाब सरकार को नोटिस भेजा है। .... पूरी खबर पढ़ें
आज का पंचांग
शनिवार, 06 जनवरी 2024 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है। इस तिथि पर स्वाती नक्षत्र और धृति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 12:06-12:47 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 09:51-11:08 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए तरक्की लेकर आने वाला है। आपके तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आपको संतान के लिए करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आपके साथियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपके घर किसी परिजन का आगमन हो सकता है जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चे आपके साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे जिससे आपकी चिंताएं भी कम होगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। पिताजी से आप कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप कुछ समय माता-पिता की सेवा करेंगे। भाई व बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने में लगे रहेंगे जिसके कारण आप बाकी कामों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों के हाथ कोई बड़ी डील हाथ लगा सकती है। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आप अपने मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दे नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था तो वह पूरा हो सकता है। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि कोई जिम्मेदारी दी जाए तो उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपकी कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके अच्छे कामों से किसी पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी विरोधी की कोई बात बुरी लग सकती है। माता-पिता से यदि आप किसी जरुरी मुद्दे को लेकर बातचीत करना चाहते हैं तो सलाह मश्वरा करके चलें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी माता जी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने लेकर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी काम के लिए सम्मानित किया जा सकता है। परिवार में यदि किसी सदस्य का विवाह में बाधा आ रही थी तो वह भी दूर होगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए पैसे के मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप यदि किसी को धन उधार देंगे, तो आपके उस धन के वापस आने के संभावना बहुत कम है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में यदि आपकी कोई डील फाइनल होते-होते अटक रही थी तो वह भी पूरी होगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ पारिवारिक समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहेगा। आप अपने ही कामों में उलझे रहेंगे। आपको इसके साथ-साथ पारिवारिक समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा। संतान को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं जिसमें आप बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। माता-पिता यदि आपको कोई सलाह दें तो आपको उस पर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा है तो उसमें आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी। आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।