26 जनवरी को पंजाब की परेड को न शामिल करने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा नेता सुनील जाखड़ हमला बोला है। भगवंत मान ने कहा कि जाखड़ का झूठ सबके सामने आ गया है और अब वह कौन सा मुंह लेकर पंजाबियों के सामने लेकर जाएंगे।
केंद्र ने विरोध भावना के तहत रद्द की झांकी
सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार ने हमेशा से यही बात कही है कि केंद्र सरकार ने विरोध भावना के कारण पंजाब की झांकी को रद्द किया। पर जाखड़ साहब केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए उसे सही ठहराने की कोशिश करते रहे।
जाखड़ का बयान कल्पना से परे
सीएम मान ने आगे कहा कि जाखड़ के बयान ने पंजाब के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। पंजाब की झांकी मेरी या केजरीवाल की फोटो से रद्द हुई। जाखड़ का यह बयान कल्पना से परे है। क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि झांकी पर कोई तस्वीर नहीं थी। जाखड़ का झूठ खुद ब खुद बेनकाब हो गए।
जाखड़ झूठ बोलने में अभी माहिर नहीं
आपको बता दें कि जाखड़ ने बयान दिया था कि केजरीवाल और भगवंत मान की वजह से पंजाब की परेड को शामिल नहीं किया गया। क्योंकि झांकी के ऊपर उनकी फोटो लगी थी। वहीं भगवंत मान ने जवाब देते हुए कहा था कि जाखड़ अगर साबित कर दें तो वह राजनीति छोड़ देंगे।